Students planted trees to protect the environment, spread the message of conservation | पर्यावरण की रक्षा के लिए छात्राओं ने किया पौधरोपण, संरक्षण का संदेश – Tajpur (Samastipur) News

Students planted trees to protect the environment, spread the message of conservation | पर्यावरण की रक्षा के लिए छात्राओं ने किया पौधरोपण, संरक्षण का संदेश – Tajpur (Samastipur) News


ताजपुर18 घंटे पहले

भास्कर न्यूज | ताजपुर

नगर परिषद क्षेत्र के भेरोखरा में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए छात्र छात्राओं ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर बारहवीं की छात्रा कृतिका ने कहा कि पेड़ – पौधों की कमी से निरंतर पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है । पर्यावरण का संतुलन बनाए रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। नंदनी राज ने बताया कि हम सभी को पर्यावरण के अनुसार जीवन यापन करना चाहिए। पर्यावरण बिना हमारा जीवन सुरक्षित नहीं है। इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से समाज के बीच एक संदेश जाएगा और लोग साफ सफाई व पर्यावरण के प्रति जुड़ेंगे। स्नेहा राज ने बताया कि हवा, मिट्टी, पानी जैसे प्राकृतिक संसाधनों का क्षरण, ग्लोबल वार्मिंग और जलवायु परिवर्तन को रोकने के लिए अधिक से अधिक संख्या में पौधा लगाने की जरूरत है।



Read More