गोगरी26 मिनट पहले
भास्कर न्यूज| गोगरी
अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को दिव्यांग जन कल्याण समिति के सदस्यों ने अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर पौधारोपण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के जिलाध्यक्ष पवन कुमार पासवान ने की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक मनुष्य को किसी भी शुभ अवसर पर पौधरोपण कर पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेना चाहिए, ताकि आगे आने वाले पीढ़ी खुशहाल रहे। हम लोग तभी सुरक्षित हैं जब पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। पर्यावरण सुरक्षा के लिए हर पुराने वृक्ष के हटने के पश्चात नए पौधे को अवश्य लगाना चाहिए। जनसंख्या वृद्धि के कारण और जमीन की कमी की वजह से लोग वृक्षों को अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं, जिससे पशु पक्षियों एवं मनुष्य को अनेक प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पौधा रोपण कार्यक्रम में अनुमंडल अध्यक्ष संदीप पटेल, सचिव विनय कुमार मिश्रा, जिला सचिव रामदेव कुमार, प्रमुख सलाहकार दिलीप पासवान, उपाध्यक्ष मो अंशाद आलम, राजीव कुमार, मोहम्मद फिरोज मोहम्मद, अकलाख आलम, मनोज कुमार, प्रेम कुमार प्रवीण सहित कई अन्य दिव्यांग जन उपस्थित थे।